Home उत्तर प्रदेश जर्जर निर्माणों के मलबे की होगी नीलामी 23 अगस्त को

जर्जर निर्माणों के मलबे की होगी नीलामी 23 अगस्त को

30
0

झांसी। अध्यक्ष, नीलामी समिति/प्रभारी अधिकारी, नज़ारत, झांसी पवन कुमार शर्मा-प्रथम द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायाधीश झॉसी के आदेशानुसार नीलामी समिति, जनपद न्यायालय, झॉसी द्वारा जनपद न्यायाधीश के शासकीय आवास परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य मलबे की नीलामी, लोक निर्माण विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 23.08.2024 को समय सायं 4.30 बजे समिति के सदस्यों के समक्ष अध्यक्ष, नीलामी समिति/ विशेष न्यायाधीश (द०प्र०क्षे०), झांसी के विश्राम कक्ष में सम्पन्न होगी। अधिक जानकारी हेतु जनपद न्यायाधीश, झांसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here