
झांसी। स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बने हॉस्पिटल ओर पैथोलॉजी लैब सहित करोड़ों की सौगातों का शिलान्यास करने झांसी आए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तम चिकित्सा सुविधा हर नागरिक को मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी प्राथमिकता के तहत आज स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बने हॉस्पिटल ओर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया। जिसमे झांसी ही नहीं बुंदेलखंड के वासियों को सबसे कम दाम में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को झांसी पुलिस लाइन में दोपहर साढ़े बारह बजे उत्तर प्रदेश मुखिया हेलीकॉप्टर से झांसी पहुंचे। यहां उतरने के बाद उन्होंने भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ओर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, सांसद अनुराग शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, एमएलसी रामतीरथ, सहित सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ओर जन प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने काफिला के साथ स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बनाए गए हॉस्पिटल ओर पैथोलॉजी लैब पहुंचे। जहां उन्होंने उसका शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता कर नागरिकों को सबसे अच्छा उपचार देने की बात कही। इसके बाद वह अपने काफिला के साथ रानी लक्ष्मी बाई पार्क स्थित म्यूजियम पहुंचे। जहां उन्होंने वायु मंडल आदि की जानकारी की। इसके बाद वह सीधे प्रदर्शनी ग्राउंड स्थित पंडाल में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी उत्तम चिकित्सा सुविधा हर नागरिक को उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी के तहत स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत हॉस्पिटल ओर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने चिकित्सकों को भी उच्च उपचार करने के स्पष्ट निर्देश दिए है। वही उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है युवा के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। वही उन्होंने कांग्रेस ओर सपा पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग जो लोग जातिवाद की राजनीति को आगे बढ़ाते है, समाज को बांटने का काम करते है, उन लोगों के लिए सबसे बड़ा सबका महाकुंभ 2025 प्रयागराज बना है। वही उन्होंने केंद्र ओर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे निशुल्क खाद्यान्न योजना, किसानों की योजनाओं आदि के मिल रहे लाभ की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद मेरी पहली इच्छा थी कि महाकुंभ के बाद मैं बुंदेलखंड आऊं इसलिए मेरा पहला दौरा बुंदेलखंड का हुआ। वही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को अपराधियों और खनन माफियाओं से मुक्त कराने का जो वादा किया था वो पूरा कर दिया है। बुंदेलखंड अपराधियों ओर खनन माफिया से मुक्त हो गया है। वही उन्होंने कहा कि माफियाओं को दोबारा नहीं आने देना सरकार आपके साथ खड़ी है। जिसका कोई नहीं उसके साथ डबल इंजन की सरकार है। वही उन्होंने महिलाओं के लिए सबरी, अहिल्याबाई योजना आदि से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बुंदेलखंड की बदली तस्वीर ओर दशा रानी लक्ष्मी बाई को सच्ची श्रद्धांजलि है। वही उन्होंने गरीबों को निशुल्क आवास, एमएसपी आदि योजनाओं को भी गिनाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






