झांसी। उलदन थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों को करंट लग गया। करंट लगने से उन्हें बचाने दौड़ी उनकी मां की करंट की चपेट में आकर झुलस गई। गंभीर अवस्था में झुलसे तीनों लोगों को गांव ओर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनो को मृत घोषित कर दिया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक उलदन थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में नरेंद्र अपने खेत पर पानी लगाने के लिए मोटर चालू कर रहा था। तभी डोरी टूटने से वह करंट की चपेट में आकर उससे चिपक गया। नरेंद्र को अचेत अवस्था में देख पास में कार्य कर रहा उसका भाई काशीराम पहुंचा और उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी चिपक गया। इधर उन्हें इस हालत में देख उनकी मां पहुंची और बचाने का प्रयास करते हुए वह भी करंट से चिपक गई। आस पास के लोगों ओर परिजनों ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया। जहां तीनो को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






