झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन ने भारत चैंपियन बने इसके लिए पहले हवन पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया। इसके बाद देर रात भारत टीम की विजय होने पर भारी समर्थकों के साथ आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। भारत की जीत पर आतिशवाजी कर मिठाई वितरण की गई शनिवार को 8 मार्च को जेल चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर यज्ञ कर जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई थी कल दिनांक 10 मार्च को शाम 4:00 बजे से भारत की जीत की खुशी में जेल चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। भारत की जीत ने विश्व में भारत के क्रिकेट की धमक फिर से एक बार कायम की है। पहले वर्ल्ड t20 जीतना और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर विश्व विजई बना निश्चित रूप से बहुत बड़ी उपलब्धि है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






