झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करइयान में देर रात दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए एक घर में घुसकर युवक पर लाठी डंडा से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। वही बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं पर भी दबंगों ने हमला किया ओर गांव में दहशत फैलते हुए भाग निकले। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के करइयान पुरा मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाह अपने घर पर मौजूद था। रविवार की रात करीब आधा दर्जन गांव के रहने वाले दबंग लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। लाठी डंडा के हमला में रमेश का सर बुरी तरह फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर रमेश को बीच बचाव करने आई उसके परिवार की महिलाओं को भी दबंगों ने पीटा ओर घर से बाहर घसीट कर पीटते हुए इलाके में दहशत फैला कर धमकाते हुए भाग निकले। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






