झाँसी। जनपद के पारीछा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में 18वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा थर्मल पावर परियोजना में नियुक्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर विद्यालय प्रशासन द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रमों का सुंदर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के अभिवादन में मंचाचीन अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया। मंच से संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा आज के छात्र कल का भविष्य हैं यही छात्र विभिन्न पदों पर पहुंचकर हमारे देश को समृद्ध करने का कार्य करेंगे। प्रत्येक छात्र में कोई न कोई प्रतिभा होती है उसे निखारने का काम शिक्षकों का है। हर छात्र को अपने शिक्षकों का उचित सम्मान करना चाहिए आज के समय में हम पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते हुए अपनी सभ्यताओं को स्वयं ही विलुप्त करते जा रहे हैं, जिससे लगातार नैतिकता का पतन हो रहा है। जो समाज अपनी संस्कृति और सभ्यताओं को नकारता है वह समाज धीरे-धीरे पतन की ओर बढ़ता जाता है। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नैतिक मूल्यों के बारे में पर्याप्त जानकारी होना चाहिए जिससे हम समाज और देश के निर्माण में एक सशक्त स्तंभ के रूप में स्थापित हो सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैं विद्यालय प्रशासन एवं समस्त छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनाराम राजपूत ने की एवं संचालन विद्यालय की शिक्षिका दीपिका पुरोहित एवं साक्षी गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित कनकने, व्यवस्थापक अजय राजपूत एवं प्रधानाचार्य करुणा गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन से प्रेम नारायण, बादाम सिंह, अंगद पाठक, मनोज प्रजापति, राहुल प्रजापति, राहुल कुमार, पायल शर्मा, प्रियंका तिवारी, प्रीति कुशवाहा, निकिता राजपूत, दीपा विश्वकर्मा, रानी पांचाल एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






