झांसी। बरुआ सागर में एक नहर में युवक के शव को उतराता देख वहां सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर के ग्राम फुटेरा निवासी नितेश मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। रविवार की सुबह वह घर से निकल गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह ग्रामीणों ने नहर में एक शव को उतराता देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गईं। इसी दौरान सूचना मिलने पर नितेश के परिजन मौके पर पहुंच गए और उसकी पहचान नितेश के रूप में की। पुलिस ने इसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






