झांसी। बबीना राजमार्ग पर स्थित झांसी प्रयागराज रेल लाइन क्रॉसिंग पर बाइक सवार बैंक कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वही पास से युवक की पल्सर बाइक भी बरामद की है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बबीना राजमार्ग पर स्थित हसारी रेल लाइन पर आज ग्यारह बजे एक बाइक सवार युवक आया और अपनी बाइक को साइड में खड़ी करके खुद खड़ा हो गया। जैसे ही ट्रेन वहां क्रॉसिंग से गुजरी तभी युवक ने उसके आगे छलांग लगा दी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने मृतक युवक के शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पहचान पत्र निकला जिस पर उसका नाम रोहित दीक्षित सरीला बिहार तथा बाइक के रजिस्ट्रेशन पर योगेश दीक्षित हाल निवासी विशाल कुशवाह के मकान में बड़ागांव गेट बाहर चुना भट्टी निवासी लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक यहां किसी बैंक में पदस्थ है, ओर उसके पास से मिली बाइक क्रमांक यूपी 93 बी जेड 9780 पर पुलिस लिखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि अभी युवक के परिजनों की तलाश की जा रही उनसे पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा। आखिर युवक झांसी में कहा का रहने वाला है, ओर यहां किस बैंक में कार्य करता था। कुछ लोग इसे बैंक कर्मी बता रहे है।






