Home उत्तर प्रदेश देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की पत्नियों को फ्री सेवा...

देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की पत्नियों को फ्री सेवा दे रहा ऑटो चालक

25
0

झांसी। आज हमारा देश चैन की सांस ले रहा उसके पीछे उन वीर शहीद जवानों की शहादत है, जो देश की सीमा पर खड़े होकर आतंकवादियों से हमारी ओर देश की सुरक्षा करते करते शहीद हो गए। ऐसे वीर शहीद जवानों के परिजनों को हम दे तो कुछ नही सकते लेकिन एक ऑटो चालक का हौंसला देखिए उसकी सोच देखिए शाहिद फोजियो की पत्नियों को ऑटो से फ्री सेवा कर रहा है।मेडिकल कोलेज के पास गुमनावारा में रहने वाले राहुल सिंह के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। राहुल बताते है की वह एनसीसी में बटालियन कमांडर रहा, एक बार उसका लेखपाल और एक बार उसका 2011 में दरोगा की भर्ती में सिलेक्शन हुआ। लेकिन दोनो ही भर्ती निरस्त हो गई। विश्विद्यालय से वी एड कर चुके राहुल सिंह ने टेट की भी तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इसके बावजूद भी उसने हार नही मानी बेरोजगारी के बढ़ते इस दौर में उसने ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी संभाली। राहुल का कहना है कि सालों तक खामोश रहने वाले चुनाव आते ही जनता से वादों की झड़ी लगा देते है हम यह करेंगे हम वह करेंगे और चुनाव समाप्त होने के बाद कोई किसी की ओर ध्यान नहीं देता। उसी वक्त उसकी बिटिया का जन्मदिन आया। इस जन्मदिन पर उसने संकल्प लिया की देश के लिए शहीद हो चुके वीर जवानों की पत्नियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। इसलिए वह अपने तरीके से अपनी ऑटो क्रमांक यूपी 93 सीटी 1356 पर उसने पीछे लिखवा दिया है की देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की पत्नियों के लिए उसकी ऑटो में फ्री सेवा है। राहुल ने बताया की ऐसी कई परिवार उसे हफ्ते भर में दो तीन बार मिल जाते है उसे बड़ा सुकून मिलता है कि जिन्होंने हमारे देश के लिए जान की कुर्बानी लगा दी उनके हम कुछ तो कर ही सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here