
झांसी। पत्रकारों के संगठन झांसी मीडिया क्लब के चुनाव आगामी छह माह बाद होंगे। यह निर्णय झांसी मीडिया की आयोजित की गई बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया। बुधवार को पत्रकार भवन में आयोजित की गई झांसी मीडिया क्लब की बैठक में मीडिया क्लब के कार्यकारिणी सदस्य ओर पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने की। इस दौरान मीडिया क्लब के महामंत्री विष्णु दुबे ने संगठन को मजबूत ओर विस्तार करने पर जोर दिया। वही संगठन के उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने तथा मीडिया क्लब के चुनाव आगामी छह माह में सभी पदों पर कराने का निर्णय लिया गया। जिस पर सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने सहमति जताई। वही सह संगठन मंत्री रोहित झा ने कहा कि आगे की रूप रेखा तैयार करने के लिए अगली बैठक 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें संगठन के चुनाव कराने के लिए सदस्यों की सूची ओर एल्डर कमेटी गठित करने पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संगठन के संरक्षक राम कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रानू साहू, आय व्यय निरीक्षक भूपेंद्र रायकवार, सदस्य अमित रावत, मोहम्मद आफरीन, भरत कुलश्रेष्ठ, रवि साहू, परमेंद्र सिंह, विजय कुशवाह, राहुल कोस्टा, महेंद्र राज साहू, भार्गव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






