झांसी। प्राचीन मढिया महादेव मंदिर पर शिवरात्रि पर होने वाली पूजा अर्चना प्रसाद वितरण को लेकर हुए विवाद को लेकर एक पक्ष ने एसएसपी को शिकायत की थी। वही देर शाम दूसरे पक्ष ने भी नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विवाद होर्डिंग लगाने को लेकर है, प्रशासन को गुमराह कर उसे जातिधर्म से जोड़ा जा रहा है। शुक्रवार की देर शाम खुशी पुरा निवासी गोलू गुप्ता ने नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बजरंग दल का महानगर अध्यक्ष है। वह प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर्व पर मढिया महादेव मंदिर पर आने वाले शिव बारात में शामिल भक्तगणों को प्रसाद आदि वितरण करता है। साथ ही मढिया महादेव मंदिर के सामने स्थित बांके बिहारी मन्दिर का सेवादार है। उसने आरोप लगाया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष शिवरात्रि पर्व वह प्रसाद वितरण आदि की तैयारी के लिए गत रात्रि मढिया महादेव मंदिर के प्रांगण में पहुंचा और वहां होर्डिंग लगाने के लिए युवकों से बोला। तभी वहां मौजूद विपक्षी उसे गाली गलौज कर वहां भगाने लगे। उसका आरोप है कि विपक्षियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि यहां आज के बाद तुम प्रसाद नहीं बांट पाओगे और तुम्हारी होर्डिंग भी नहीं लगने देंगे, उसका आरोप है कि होर्डिंग लगाने के लिए ऑन लाइन लिए रुपए भी विपक्षियों ने हड़प कर लिए है। उसने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






