झांसी। दबंग भू माफियाओं पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहे वृद्ध ने हाथ में पोस्टर बैनर लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को कचहरी स्थित गांधी उद्यान पार्क में हाथ में पोस्टर बैनर लेकर धरने पर बैठे वृद्ध प्रेमनगर क्षेत्र के नूर नगर निवासी हबीबुर्रहमान ने बताया कि उसकी पुस्तैनी जमीन पंचवटी कॉलोनी ओर दुल्हा सैयद बाबा मजार के पास पड़ी है। जिस पर कई वर्ष से दबंग भू माफियाओं ने प्लाटिंग कर बेच दी। उसका आरोप है कि वह कई बार शिकायत कर चुका है। कार्यवाही नहीं हुई। उसका कहना है जब तब उसकी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो जाती वह धरना प्रदर्शन जारी रखेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






