झांसी। होली के त्योहार पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी डंडा से हमला कर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस पर निष्पक्ष विवेचना न करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। रक्सा थाना क्षेत्र के आनंद पुरा निवासी रवींद्र ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि होली के दिन वह अपने घर पर परिवार के साथ मौजूद था। तभी गांव के रहने वाले दबंग लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और घर में घुसकर उस पर प्राण घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने आए घर की महिलाओं ओर पुरुषों पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं की ओर आरोपियों को लाभ देने के लिए निष्पक्ष विवेचना नहीं कर रही। पीड़ित ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






