Home उत्तर प्रदेश प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, ससुरालियों ने कार में पटक...

प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, ससुरालियों ने कार में पटक कर ले जाकर पीटा, हालत गंभीर

28
0

झांसी। जाती बंधन तोड़कर प्रेम विवाह करना एक युवक को महंगा पड़ गया। अभी प्रेम विवाह किए ठीक से एक वर्ष भी नहीं बीता कि युवती पक्ष के अंदर जाती भेदभाव को लेकर सुलग रही आग उफन पड़ी। देर रात युवती पक्ष के लोगों ने युवक को चार पहिया गाड़ी में पटक कर ले जाते हुए मारपीट की, साथ ही गांव में ले जाकर मारपीट कर अधमरा छोड़ कर भाग गए। युवक के परिजनों को एंबुलेंस संचालक द्वारा सूचना मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। युवक की हालत गंभीर बनी है। युवक के परिजनों ने जिलाधिकारी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पुलिया नम्बर नौ निवासी श्रीमती पूनम पत्नी मोहन सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र ने बताया कि उसके पुत्र प्रियांशु परिहार ने मई 2023 में जाती बंधन तोड़ते हुए प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह से युवती पक्ष के लोग नाराज रहते है। जिसके चलते उनके एक दूसरे के यहां आना जाना नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी बहु सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित आरोग्य सदन के पास एक कमरा किराए पर लेकर रहती है, वही वह पढ़ाई लिखाई करती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रियांशु ने उन्हें फोन कर बताया कि वह अपनी पत्नी को दवा देने जा रहा है। उनका आरोप है कि इसके बाद रात ढाई बजे चिरगांव से एक एंबुलेंस चालक का फोन आया उसने बताया कि आपके पुत्र की हालत बहुत खराब है उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे। इस सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने देखा प्रियांशु के शरीर में काफी गंभीर चोटों के निशान थे और वह घायल अवस्था में पड़ा था। आज सुबह होश आने पर प्रियांशु ने बताया कि वह जैसे ही दवा देकर वापस घर की ओर लौट रहा था तभी आरोग्य सदन चौराहे पर एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और विवाद करने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता तभी एक चार पहिया गाड़ी उसके पास आकर रुकी और उसे गाड़ी में पटक कर मारपीट करते हुए चिरगांव के मिया गांव ले गए। जहां उसकी लाठी बेल्ट डंडों से पिटाई की। जब वह बेहोश हो गया तो उसे छोड़ कर भाग गए। उनका आरोप है कि प्रियांशु के साथ उसके ससुराल कक्ष के लोगों ने घटना की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here