झांसी। आज बजरंग कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर भागवत का पूजन सुषमा अनिल खरे ने किया, विभाग प्रचारक अखंड प्रताप, प्रदीप सराओगी डॉ प्रज्ञा डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने किया। तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा कहते हुए भागवत आचार्य श्री हरिवंश दास जी ने प्रभु की प्राप्ति के तीनों साधन भक्ति के माध्यम से कर्म के माध्यम से एवं ज्ञान के माध्यम से पर दृष्टांत सहित प्रकाश डाला व समझाया इसके साथ ही बताया कि इन तीनों मार्गो में भक्ति का मार्ग ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है भक्ति के 6 अंग है जिसमें सर्वप्रथम हैं कथा श्रवण क्योंकि जब हम श्रवण करेंगे तत्पश्चात ही उसके श्रवण पर चिंतन करेंगे इसके साथ ही भागवत के स्कंद पुराणोक्त एवं पदम पुराणोक्त महात्मा का वर्णन किया अंत में श्रीमद् भागवत की आरती बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडे अभिलाषा अवधेश निरंजन रानी अंश कुमार द्विवेदी एवं अन्य गणमान्यव्यक्तियों ने की इसके पूर्व सुबह के सत्र में रुद्र महायज्ञ में आहुति देने के लिए पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित मुख्य अजमान सरस्वती संजय दुबे ने आहुतियां अर्पित की पूजा एवं अनुष्ठान बनारस से आए यज्ञचारों ने संपन्न कराया विशेष रूप से राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया स्थानीय पार्षद विष्णु यादव गोलू रैकवार दीपक सत्यम दुबे, पवन दीक्षित, संजय तिवारी, नीता अवस्थी, यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अनु राकेश मोटवानी, आरसी वर्मा, आरके दुबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






