झाँसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की 222-बबीना, 223-झांसी नगर, 224-मऊरानीपुर एवं 225-गरीठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्ह तारीख के रूप में 01 जनवरी, 2025 के सन्दर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है और निर्वाचक नामावली सभी संशोधनों सहित दिनांक 07.01.2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली को सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह की अवधि के लिए जन-सामान्य के निरीक्षण हेतु प्रदर्शित की जायेगी और संबंधित निर्वाचक जिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






