Home उत्तर प्रदेश पत्नी की पिटाई से पति की मौत पुलिस ने परिजनों की तहरीर...

पत्नी की पिटाई से पति की मौत पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

28
0

झांसी। शराब के नशे में घर में हो रहा कलह मौत बन कर आ गया।पति पत्नी के बीच हुई मारपीट से घायल पति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बावई निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार शराब पीने का आदि था। इसको लेकर उसके परिवार में आए दिन विवाद होता था। पुष्पेंद्र के छोटे भाई की पत्नी ने बताया की गत रोज घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुष्पेंद्र शराब के नशे में घर पर आया और घर के दरवाजे बंद कर दोनो पति। पत्नी का विवाद होने लगा। इस दौरान पत्नी ने पुष्पेंद्र की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिस से वह गंभीर घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पुष्पेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here