Home Uncategorized पिता पुत्र को सांप ने काटा, दोनो की हालत गंभीर मेडिकल में...

पिता पुत्र को सांप ने काटा, दोनो की हालत गंभीर मेडिकल में भर्ती

25
0

 

झांसी। रक्सा थानांतर्गत ग्राम पूनावली में देर रात घर में सो रहे पिता पुत्र को सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती पिता पुत्र का इलाज चल रहा है। लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला गांव का रहने वाला सुरेंद्र राजपूत30 पुत्र वीर सिंह अपनी पत्नी सविता28 और दो बेटे 10 वर्ष के आशिक दूसरे नंबर का बेटा मयंक उम्र 3 के साथ घर पर सो रहा था। रविवार की रात्रि में बारिश अधिक होने से बिजली चली गई थी। जिसकी वजह से गर्मी लगने के कारण सुरेंद्र राजपूत द्वारा दरवाजे खोलकर सो गया सुरेंद्र राजपूत और उसका बड़ा लडका आशिक एक चारपाई पर लेट गए पत्नी सविता और छोटा लड़का मयंक दोनों एक साथ नीचे लेट गए रात के समय में एक सांप घर में घुसा और चारपाई पर सो रहे सुरेंद्र राजपूत और आशिक को काट लिया कुछ काटने के एहसास पर वह जाग तो देखा बगल में एक 3 फीट लंबा सांप था। घर वाले भी जाग गये इसके बाद गांव वाले भी जाग गए और कमरे में घूम रहे सांप को एक बाल्टी के अंदर बंद कर लिया। हालत बिगड़ने पर पिता पुत्र दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here