झांसी
। रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक का ढाई माह बाद सुराग लगाकर उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द करने पर व्यापारियों ने एसएसपी ओर शहर कोतवाल के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शहर कोतवाल को सम्मानित किया। रविवार को सीपरी बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी पंकज शुक्ला, दिलीप पांडे, मनीष अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, थाना शहर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने माह अप्रैल में रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक वंश गुप्ता को ढाई माह में डीआईजी ओर एसएसपी के निर्देशन में सकुशल बरामद करने पर डीआईजी ओर एसएसपी ओर शहर कोतवाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शहर कोतवाल को सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


