झांसी। समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से अमित को पद ओर पार्टी से निष्काशित करने की मांग की है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान के रचयिता पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओर अमित शाह दलित विरोधी है, हमेशा से ही दलितों के सम्मान की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करते है और दलितों का अपमान करते है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तत्काल अमित शाह को पार्टी ओर पद से बर्खास्त करे अन्यथा समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव भोजला सहित सैंकड़ों सपाई मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






