Home उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार में एफआईआर दर्ज कराने की...

स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार में एफआईआर दर्ज कराने की मांग, पांच से करेंगे क्रमिक अनशन

28
0

झांसी। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेसी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी यदि कार्यवाही नहीं हुई तो पांच जनवरी से क्रमिक अनशन करेंगे। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर निगम में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सी ए जी की रिपोर्ट के मुताबिक 937 करोड़ एवं नगर निगम महापौर के मुताबिक तीन सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ। उन्होंने कहा कि ठेका लेने वाले ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत प्रतीत होती है। उन्होंने एल ई डी, स्ट्रीट लाइट, वाटर एटीएम, 34 ओपन जिम, पिंक शौचालय, आदि खराब पड़े है, ओर इनमें भ्रष्टाचार हुआ है। साथ ही उन्होंने नारायण बाग में करोड़ों खर्च, लक्ष्मी ताल, आतिया ताल, में विकास के नाम पर विकास के नाम पर करोड़ों खर्च के बाद स्थिति जस की तस पड़ी है। साथ ही इलेक्ट्रिक कार, रिचार्ज साइकिल स्टैंड बनाए गए जो नदारत है अनुपयोगी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। अन्यथा पांच जनवरी से क्रमिक अनशन किया जाएगा। इस दौरान मनीराम कुशवाह, राहुल रिछारिया, बबलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here