झांसी। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता ओर उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अलआई मोहल्ला निवासी राहुल ने मऊरानीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जिला न्यायालय में अधिवक्ता है। प्रतिदिन की तरह वह 23 अगस्त को न्यायालय जाने के लिए घर से निकल रहा था। तभी पियूष राय, राजकुमार उर्फ बाबू जी आठ दस साथियों के साथ उसके घर आ धमके और जाती सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट कर दी। किसी प्रकार वह उनके चंगुल से छूट कर भागा तभी घर से उसकी पत्नी का फोन आया कि घर के बाहर खड़े गुंडे दहशत गर्दी फैला रहे मारपीट कर सामाजिक छबि धूमिल करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर रहे। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


