Home उत्तर प्रदेश दिनदहाड़े दबंगों ने नाबालिग को पीटा, घसीटकर ले जाने का किया प्रयास,...

दिनदहाड़े दबंगों ने नाबालिग को पीटा, घसीटकर ले जाने का किया प्रयास, राहगीरों के विरोध पर भागे दबंग, घटना सीसीटीवी में कैद

24
0

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में गत दिवस दिनदहाड़े बाइक सवार दबंग युवकों ने कोचिंग पढ़कर अपने घर जा रहे नाबालिग को जमकर मारपीट कर की ओर उसे घसीटकर बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे। शोर शराबा सुनकर एकत्रित हुए राहगीरों का विरोध करने पर दबंग भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाना सहित पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार निवासी रेखा सक्सेना ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित सदर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका 14 वर्षीय 18 दिसंबर को कोचिंग पढ़कर पैदल घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार आधा दर्जन दबंग युवकों ने उसे रोककर पकड़ने का प्रयास किया तो उसका पुत्र भाग कर पास में स्थित शिवम की दुकान पर पहुंच गया। लेकिन दबंग युवक वहां भी आ गए और उसके पुत्र को जमकर मारपीट करते हुए घसीट कर बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे। तभी शोर मचाने पर शिवम दुकानदार और राहगीर आ गए और दबंगों को घेर कर उनका विरोध किया। भीड़ को देख दबंग युवक उसके पुत्र को वही छोड़ कर भाग गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here