झांसी। जिला कारागार में तैनात जेलर किशोरी लाल गुप्ता पर कुख्यात अपराधी के पुत्र ने साथियों सहित हमला कर दिया। हमले में जेलर समेत सिपाही घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।जिला कारागार में तैनात जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। शनिवार की दोपहर सिपाही अर्जुन जेलर को स्टेशन छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह लोग इलाहाबाद बैंक चोराहा से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तभी एक चार पहिया गाड़ी सवार दबंगों ने उनकी गाड़ी ओर ओवर टेक कर रोकते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया। बीच बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमला वारों ने लाठी डंडे बरसाए। इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। इधर सूचना मिलते ही नवाबाद थाना सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र ओर उसके साथी थे। घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर जेल स्थानांतरित किए गए कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का कारण बताया जा रहा है। वही घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। लगातार मामले की छानबीन ओर जांच पड़ताल कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। इधर पुलिस ने घटना के बाद पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






