Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में 14 दिसम्बर को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में 14 दिसम्बर को

25
0

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों निर्देश दिये है कि दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम निर्धारित है। समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। अपर नगर आयुक्त, समस्त विकास खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय कार्यक्रम में अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित होकर सम्बन्धित विकास खण्ड/नगीय निकाय के जोड़ों को की पहचान कर उपस्थिति दर्ज कराकर विवाह सम्पन्न, सामग्री वितरण कराने आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड मोंठ एवं चिरगांव, जिला कार्यक्रम अधिकारी को विकास खण्ड बंगरा एवं मऊरानीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी को विकास खण्ड बड़ागांव एवं बबीना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड बामौर एवं गुरसरांय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त शहरी क्षेत्र के जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराने, उपहार सामग्री वितरण कराने हेतु नोडल बनाया गया है, इसके साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी दायित्व सौपें गये है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरूरत मन्द निराश्रितध्निर्धन परिवार, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हो एवं परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख रुपए हो, की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। आवेदन करने हेतु पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। शासनादेश की व्यवस्थानुसार योजनान्तर्गत 51 हजार रुपए की धनराशि प्रति जोडे व्यय की जाती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here