झांसी। रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से बने धार्मिक स्थलों को हटाने का रेलवे ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते रेलवे ने मंदिर पर नोटिस चस्पा कर सूचित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक रेलवे ने वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन परिसर में बने मंदिर पर नोटिस चस्पा करते हुए सूचित किया है, कि वह पंद्रह दिवस के अंदर मंदिर हटा लें। अन्यथा रेलवे पुलिस बल का उपयोग कर मंदिर को हटाएगी इस दौरान आने वाला खर्च भी मंदिर के कमेटी से लिया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






