झांसी। गुराराय के ग्राम भसनेह में चल रहे कन्या भोज में दर्जनों छोटे छोटे बच्चे प्रसाद खा रहे थे। इसी दौरान मधु मक्खियों का एक झुंड ने उन बच्चों पर हमला कर दिया। मधु मक्खियों के हमला से भगदड़ मच गई। इस घटना में मधु मक्खियों के काटने से दर्जनों बच्चे घायल हो गए। जिन्हे पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक गुरसराय के ग्राम भसनेह निवासी सुरेश कुमार अहिरवार के भाई के घर आज कथा और कन्या भोज का आयोजन हो रहा था। कन्या भोज में गांव के दर्जनों छोटे छोटे बच्चे प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। अचानक मधु मक्खियों का बड़ा झुंड प्रसाद ग्रहण कर रहे मासूम बच्चों पर आ गिरा और सभी बच्चों को झुंड ने बुरी तरह अपनी आगोश में लेकर उन्हे काट लिया। मधु मक्खियों के हमले को देख वहां भगदड़ मच गई। किसी प्रकार बच्चों को उनके हमले से बचा कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






