झांसी। खेतों में लगी पानी की मोटर पंप चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बरुआ सागर थाना पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बाइक सहित ढेरों पानी की मोटर पंप बरामद कर लिए है।एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बरुआ सागर थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्धों ने अपने नाम ग्राम कड़ेसरा निवासी बसंत उर्फ बसते, श्रीराम उर्फ बंटू रायकवार, पहलवान रायकवार, बृजेंद्र उर्फ हरिसिंह बताया। पुलिस ने तीनो से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग देर रात ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर खेतों में लगी पानी की मोटर पंप चोरी करते है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से ढेरों पानी की मोटर पंप आदि बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






