झांसी। जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए खुद को कानून का पालन करने वाला गरीब किसान बताकर न्याय की मांग की है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाह निवासी दलित पुष्पेंद्र अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की गांव ने जमीन पड़ी है। जिस पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी मारपीट कर उसे भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि वह इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






