Home उत्तर प्रदेश अम्बावाय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पड़ा रहता है, खाली घायल पड़े जानवर...

अम्बावाय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पड़ा रहता है, खाली घायल पड़े जानवर बन जाते है कंकाल

26
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार अन्ना जानवरों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कितने भी प्रयास कर ले। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार के प्रयास विफल हो रहे है। अम्बा वाय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर तैनात अधिकारी केंद्र से नदारत रहती है। जिसके चलते सड़क कर दुर्घटनाओं में घायल अन्ना जानवरों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता और वह पड़े पड़े कंकाल बन जाते है। पशु चिकित्सा केंद्र के अफसरों की यह पोल ग्रामीणों ओर आसरा एनजीओ ने खोल कर रख दी। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक ग्वालियर रोड स्थित अंबा वाय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर तैनात महिला अधिकारी कार्यालय से नदारत रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों के पशुओं ओर अन्ना जानवरों को दुर्घटना होने ओर हालात बिगड़ने पर सही समय पर उपचार न मिलने से दम तोड़ देते है। मामला बुधवार को अम्बा वाय में एक कुत्ते की हालत बिगड़ने की सूचना पर पहुंचे आसरा एनजीओ के संस्थापक पूजा बंटी शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने कुत्ते को लेकर पशु अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद वह अगले दिन गुरुवार की सुबह पशु अस्पताल पहुंचे उस समय भी केंद्र पर कोई उपस्थित नहीं। ग्रामीणों से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि पशु अस्पताल में तैनात महिला अधिकारी कभी आती है कभी नहीं आती। यहां सड़कों पर दुर्घटनाओं में घायल होने वाले जानवर उपचार के अभाव में दम तोड़ देते है और पड़े कड़े कंकाल बन जाते है। ग्रामीणों ने नदारत रहने वाले पशु अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here