झांसी। सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा सोमवार की सुबह झांसी पहुंची। झांसी के मऊरानीपुर में जैसे ही यात्रा ने प्रवेश किया। यात्रा का फूल माला वर्षा कर स्वागत किया गया। बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 21 नवंबर से शुरू की गई यह हिंदू एकता पद यात्रा आज चौथे दिन झांसी सीमा में प्रवेश की। पद यात्रा आज सुबह से शुरू होकर ग्राम देवरी घाट, भंडरा, खिलारा, भद्रवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंची। यहां ग्रामोद्योग विद्यालय पहुंच कर भोजन विश्राम आदि की व्यवस्था रहेगी। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान रूट भी डाइवर्जन किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






