झांसी। दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने रेलवे डीआरएम कार्यालय में तैनात महिला क्लर्क के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी प्रतिमा राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह आज सुबह घर पर ताला लगाकर डीआरएम कार्यालय ड्यूटी पर गई थी। करीब ग्यारह बजे मां ने उसे फोन करके बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। सूचना और जब वह पहुंची तो देखा घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात दो चैन, कंगन, चार जोड़ी कान के टॅक्स, अंगूठी, पायल आदि गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






