Home उत्तर प्रदेश अपने पद का दुरुपयोग करने ओर विपक्षियों को लाभ पहुंचाने के आरोप...

अपने पद का दुरुपयोग करने ओर विपक्षियों को लाभ पहुंचाने के आरोप में राजस्व निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट

25
0

झांसी। अशोक इंफ्रा प्रॉपर्टीज की जमीन में जबरन रास्ता निकालने के लिए चल रहे न्यायालय में विवाद के दौरान स्थगन आदेश होने के बावजूद विवादित जमीन की नाप तोल करने ओर गलत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के आरोप में राजस्व निरीक्षक सहित दो के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम मैरी निवासी विपिन यादव ने न्यायालय के आदेश पर नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि खाता संख्या 00369 आराजी संख्या 258 अशोक इंफ्रा प्रॉपर्टीज त्रिभुवन नई दिल्ली डायरेक्टर राजेश यादव आदि के नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। वह कम्पनी का प्रतिनिधि है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त जमीन पर सह काश्तकार उसकी जमीन हड़पना चाहते है इसलिए कई बार बलपूर्वक उक्त जमीन पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य आदि का प्रयास कर चुके। विपिन ने बताया कि इसका न्यायालय में विवाद अभी चल रहा है। साथ ही न्यायालय से स्थगन का आदेश भी है। विपक्षियों द्वारा किसी प्रकार का उक्त जमीन पर हस्तक्षेप न करने का आदेश भी न्यायालय से है। उसकी जमीन पर चारों ओर बाउंड्री बॉल बनी है। इसके बावजूद दबंग लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इसी के चलते विपक्षियों से सांठगांठ कर राजस्व निरीक्षक बड़ागांव देशपाल सिंह यादव , दर्जन भर लोगों के साथ उसकी जमीन पर गए और जबरन नाप तोल करने लगे। जब इसका विपिन के नौकर ने विरोध किया तो राजस्व निरीक्षक और उसके साथ मौजूद लोगों ने नौकर को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और न्यायालय का स्थगन आदेश देखने से मना करते हुए कहा कि बाउंड्री बॉल तुड़वा कर अभी कब्जा करा दूंगा। विपिन ने बताया कि राजस्व निरीक्षक विपक्षियों से मिले हुए है और उसकी जमीन से जबरन विपक्षियों को रास्ता दिलाने ओर इन्हें लाभ देने के लिए लोक सेवक होते हुए दुरुपयोग कर कूट रचित रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को गुमराह किया है। नवाबाद पुलिस ने इन आरोपों के चलते राजस्व निरीक्षक सहित दो अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here