झांसी। हजारों रुपए कीमत का बिजली तार चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना बड़ागांव पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित चोरी का तार ओर स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली है। बरामद किया गया तार रेलवे विभाग का तांबे का था जिसकी कीमत पैंतीस से चालीस हजार रुपए बताई गई है। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक बीते दिनों रंजीत ने थाना बड़ागांव में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि एक अज्ञात चोर उसकी हजारों कीमत की बिजली तार चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने बड़ागांव पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। बड़ागांव पुलिस ने देर रात एसएसपी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत स्कॉर्पियो सवार बबीना थाना क्षेत्र के बढ़पुरा निवासी संतराम उर्फ छोटू को चोरी किया गया बिजली तार सहित दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






