झांसी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों (देवरिया, उन्नाव, सीतापुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, औरैया, मऊ, झांसी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, सोनभद्र, फतेहपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर, संत कबीर नगर, कौशांबी, कासगंज एवं बदायूं) में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद झांसी में महिला उत्पीड़न की समस्याओं के निराकरण हेतु नामित माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनांक 13 नवंबर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे सर्किट हाउस सभागार, झांसी में “महिला जनसुनवाई कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। अतः दिनांक 13 नवंबर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे सर्किट हाउस सभागार, झांसी में आयोजित “महिला जनसुनवाई कार्यक्रम” में उत्पीड़न से पीड़ित महिला शिकायतकर्ता अपने साथ शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाएं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






