झांसी। क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर वध करने के लिए ले जाई जा रही भैंसों से भरे ट्रक को पुलिस ने बजरंग दल की सूचना पर पकड़ लिया। मौके से ट्रक में सवार लोग और चालक भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की वह पशु लेकर जा रहे ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो ट्रक चालक ने उन्हे टक्कर मार दी जिसमे उनकी दो बाइक एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। वही सीओ सिटी ने उनके आरोपों को सिरे से नकार दिया।जानकारी के मुताबिक देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी की सदर बाजार स्थित स्लाटर हाउस में अवैध तरीके से पशुओं को ले जाकर कटान होता है, ओर एक ट्रक अभी पशुओं को लेकर जा रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी। जंगलों में पुलिस को ट्रक संख्या यूपी 93 सीटी 1611 लावारिश हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर क्रूरता पूर्वक भरे 16 भैंस बरामद की गई। इस संबंध में सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की ट्रक ललितपुर की ओर से आ रहा था। अभी पूरे मामले की जानकारी की जा रही है। वही सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वही बजरंग दल के विभाग प्रमुख हरीश बजरंगी ने बताया की वह पशुओं को ले जाने वाले ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे थे जिस पर ट्रक ने उनके कार्यकर्ताओं को टक्कर मार दी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्होंने देर रात इलाईट चौराहे पर प्रदर्शन किया। वही सीओ सिटी ने जारी किए गए अपने बयान में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप नकार दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






