झांसी। झांसी ललित राजमार्ग पर बस की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वही एक महिला ओर बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर घटना से आक्रोशित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के खजराहा बुजुर्ग निवासी महिला सुखदेवी अपने रिश्तेदार युवक ओर एक अन्य महिला के साथ बाइक से झांसी से आ सुबह बबीना की ओर जा रहे थे। जैसे ही तीनो बबीना थाना क्षेत्र भेल चौकी इलाका स्थित ईसाई चौकी पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही सेना की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनो जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। इधर पुलिस ने उपचार के लिए तीनों को अस्पताल भेजा जहां सुखदेवी की मौत हो गई। बाइक चालक युवक ओर महिला घायल बताए जा रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






