
झांसी। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चल रही बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा की पदयात्रा का आज इलाईट चौराहे पर समापन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग की।बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के नेतृत्व में 12 अक्टूबर 2024 को जिला ललितपुर से शुरू हुई पदयात्रा बुंदेलखंड के समस्त जिलों में भ्रमण करते हुए लोगों को बुंदेलखंड के प्रति जागरूक किया।


वही आज तेरहवां दिन झांसी के इलाईट चौराहे पर इसका समापन हुआ। इस दौरान पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिनेता राजा बुंदेला ने शंकर लाल मल्होत्रा के आवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के समक्ष बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को रख चुके है, ओर बुंदेलखंड वासियों की आवाज लगातार केंद्र सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान कई संगठनों ने बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर समर्थन दिया। इस दौरान राजा बुंदेला ने बताया कि यह पहला चरण था अब दूसरा चरण माह नवंबर में झांसी से शुरू होगा जो जालौन तक होगा। डेढ़ दर्जन से अधिक संगठनों ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर समर्थन दिया। जल्द ही दूसरे चरण की रूप रेखा तैयार कर पदयात्रा के द्वारा आंदोलन शुरू करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






