झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चार असलाह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो फेक्ट्री मैड बंदूक, दो तमंचे और आधा दर्जन से अधिक कारतूस सहित दो बाइक बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक देर रात एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ओर सीओ सिटी राजेश राय के नेतृत्व अपराधियों संदिग्धों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी श्री प्रकाश दुबे, चमन गंज चौकी प्रभारी शिव शंकर प्रताप तिवारी अपने पुलिस बल सुनील कुमार, दिनेश कुमार, रवि सोनी, मोहम्मद मुंजीर, पंकज कुमार, हर्ष कुमार, के साथ रात्रि में गस्त पर तैनात थे। तभी सूचना मिली की ग्वालियर हाईवे पर रक्सा जाने वाले मार्ग सीमेंट फैक्ट्री के पास दो बाइक पर चार संदिग्ध युवक खड़े हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए चारों युवकों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से बरामद बैग के अंदर से पुलिस टीम ने दो फेक्ट्री मैंड डबल बैरल बंदूक, दो 315 बोर के तमंचे तथा सात जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। जांच पड़ताल में जानकारी मिली की बरामद की गई बंदूक पर हिमाचल प्रदेश और तमंचों पर बिहार मुंगेर की मोहर लगी हुई है। पुलिस टीम ने पकड़े गए चारों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वह लोग असलाह सप्लाई करने का कार्य करते है। यह बरामद हुए असलाह की वह लोग डिलेवरी देने आए थे। उन्होंने अपने नाम ग्वालियर रोड ग्राम सिमराह निवासी मानवेंद्र सिंह यादव, रामपाल, शिवम ठाकुर, बीकेश यादव बताए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक हिमांचल ओर बिहार मुंगेर से असलाह लाकर यहां तस्करी करते थे। अभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






