
झांसी। नवरात्रि उत्सव पर मां की आराधना को लेकर जगह जगह धूम मची हुई थी। इसी क्रम में पत्रकार प्रमेंद्र सिंह ने मां काली का आशीर्वाद लिया और देश में अमन चैन कायम रहे इसकी कामना करते हुए अपने पत्रकार साथियों के जीवन में खुशहाली की कामना की।

अष्टमी पर पत्रकार प्रमेंद्र सिंह, ने विपिन बिहारी इंटर कॉलेज के पास स्थापित मां काली के दरबार में पहुंचे और वहां उनका आशीर्वाद लेते हुए पूजा अर्चना कर आरती उतारी और मां से देश में अमन चैन कायम रहे इसकी कामना की। प्रमेंद्र सिंह पत्रकार के साथ साथ बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को उभारने के लिए वेब सीरीज और कई नाट्य बनाते रहते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








