Home उत्तर प्रदेश काल्पनिक रिया झांसी से लेकर कानपुर तक कर रही लड़कियों का सौदा,...

काल्पनिक रिया झांसी से लेकर कानपुर तक कर रही लड़कियों का सौदा, मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक कारोबार चरम पर

30
0

झांसी। इन दिनों वीरांगना की नगरी झांसी में लड़कियों का सौदा करने वालों ने मसाज पार्लर की आड़ ले रखी है। दर्जनों की तादात में खुले इन मसाज पार्लर में कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर केवल जिस्म फरोशी का कारोबार चला रहे है। ऊंची ऊंची बिल्डिंगों में मालिक को ज्यादा किराया देने का लालच देकर फ्लैट किराए पर लिए जाते है और बाहरी युवतियों को बिना उनके पहचान पत्र आदि के यहां रखकर उनसे गलत कार्य कराए जाते है। ऐसे में इन दिनों एक नाम बड़ा चर्चाओं में चल रहा है। एक काल्पनिक नाम रिया इस नाम की महिला ने झांसी में अपना कारोबार इस तरह से जड़ से पसार लिया की यह झांसी से लेकर कानपुर तक लड़कियों से जिस्म फरोशी का कारोबार मसाज पार्लर के अंदर तो छोड़िए यह रातों में बाहरी होटलों तक सप्लाई करने की दंभ भरती है। इस काल्पनिक रिया ने जनपद के एक बड़े थाने के नजदीक अपना पहला कारोबार मसाज पार्लर के नाम से खोला यहां दिन हो या रात अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते यहां रिहायशी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन वह इसलिए चुप रहते है कि जनपद के बड़े थाने के नजदीक होने के बावजूद यहां ऐसा कारोबार खुलेआम हो रहा तो कार्यवाही की उम्मीद कहा से करें। सूत्र बताते है कि इस महिला ने अब अपना कारोबार सदर बाजार इलाके में भी फैला दिया है। इसके अलावा कानपुर तक झांसी से लड़कियों का सौदा कर भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह काल्पनिक रिया खुद अधिकतर बाहर ही रहती है, यहां वह अराजक तत्व के युवकों को रखती है, जो भी विरोध करता है यह अराजक तत्व दबंग किस्म के लोगों उसे डरा धमका कर शांत करवा देते है। ऐसा नही कि इस काल्पनिक रिया की जानकारी संबंधित थाना पुलिस या चौकी को न हो। लेकिन इन सब का बावजूद काल्पनिक रिया का यह अनेतिक कारोबार जमकर फलफूल रहा ओर वीरांगना की नगरी को धूमिल करने में लगा हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here