Home उत्तर प्रदेश इलाइट चौकी पुलिस ने खोज निकाले 6 मोबाइल, नगदी एवं अन्य सामान

इलाइट चौकी पुलिस ने खोज निकाले 6 मोबाइल, नगदी एवं अन्य सामान

27
0

झाँसी। सेना और पुलिस की तैयारी कर रहे कई छात्र नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे इंस्टिट्यूट फिजिकल ट्रेनिंग करने आते हैं जिनमें से 6 छात्रों सचिन झाँ, प्रदीप अहिरवार, अंश शर्मा, आजाद अहिरवार, ऋशांक गौतम, रितिक शाक्य ने ट्रेनिंग को जाते समय एक बैग में अपने मोबाइल, कुछ नकदी और अन्य जरूरी सामान रख दिया और भूलवश बैग किस स्थान पर रखा था यह भूल गये। काफी खोजबीन के बाद देर शाम इसकी सूचना इलाइट चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित को दी, इलाइट चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित आरक्षी कृष्णकांत तिवारी और आरक्षी विजय करन के साथ रेलवे इंस्टिट्यूट पहुँचे और काफी देर तक आसपास के जंगल और झाड़ियों में बैग की तलाश की, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैग बरामद कर लिया एवं सुबह सभी छात्रों को बुलाकर उनका सामान उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया सामान प्राप्त कर सभी छात्र पुलिस की तारीफ करते नजर आये। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में फिजिकल ट्रेनर देव रावत ने बताया कि वह काफी समय से सेना व पुलिस की फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी कराते हैं कल शाम से बच्चों के मोबाइल व अन्य सामान गायब हो जाने से सभी का मन निराश था लेकिन आज सुबह जब सभी का सामान सकुशल वापिस मिल गया तो छात्रों के चेहरों पर खुशी वापस आ गई हम सभी पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here