Home उत्तर प्रदेश गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरुरतमन्द निराश्रित/निर्धन परिवारों को मिलेगा...

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरुरतमन्द निराश्रित/निर्धन परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

27
0

झांसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरुरतमन्द निराश्रित/निर्धन परिवार, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हो एवं परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख रुपये हो, की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आॅनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। आवेदन करने हेतु पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। शासनादेश की व्यवस्थानुसार योजनान्तर्गत 51 हजार रुपये की धनराशि प्रति जोड़े व्यय की जाती है। उक्त योजना हेतु वेबसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सामूहिक विवाह हेतु शासन के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के पात्र लाभार्थियों का चिन्हिांकन कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम की विवाह तिथियां, विवाह स्थल एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्ड/नगरीय निकाय जहां के लाभार्थी जोड़ों को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाना है, का रोस्टर निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है:-बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झांसी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 12 नवम्बर, 28 नवम्बर, 14 दिसम्बर 2024, 16 जनवरी 2025, 27 जनवरी, 14 फरवरी, 25 फरवरी एवं 12 मार्च 2025 को निर्धारित किया गया है, जिसमें नगर निगम झांसी, नगर पालिका बरुआसागर, नगर पंचायत बड़ागांव, छावनी परिषद बबीना, विकास खण्ड बबीना, बड़ागांव, मोंठ व चिरगांव, नगर पालिका परिषद चिरगांव व समथर, नगर पंचायत मोंठ के पात्र जोड़ों को सम्मिलित किया जायेगा।खैर इण्टर कालेज, गुरसरांय में सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 12 नवम्बर, 28 नवम्बर, 14 दिसम्बर 2024, 16 जनवरी 2025, 27 जनवरी, 14 फरवरी, 25 फरवरी एवं 12 मार्च 2025 को निर्धारित किया गया है, जिसमें विकास खण्ड बामौर व गुरसरांय, नगर पालिका परिषद गुरसरांय, नगर पंचायत एरच, गरौठा व टोड़ीफतेहपुर के पात्र जोड़ों को सम्मिलित किया जायेगा।विकास खण्ड मऊरानीपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 12 नवम्बर, 28 नवम्बर, 14 दिसम्बर 2024, 16 जनवरी 2025, 27 जनवरी, 14 फरवरी, 25 फरवरी एवं 12 मार्च 2025 को निर्धारित किया गया है, जिसमें विकास खण्ड मऊरानीपुर व बंगरा, नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर, नगर पंचायत रानीपुर व कटेरा के पात्र जोड़ों को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि पात्रता की दशा में उक्त कार्यक्रम के अनुसार अधिक से अधिक आॅनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठायें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here