Home उत्तर प्रदेश गोल्डन कार्ड धारकों को गंभीर बीमारी के इलाज की दें जानकारी, इम्पेंनलड...

गोल्डन कार्ड धारकों को गंभीर बीमारी के इलाज की दें जानकारी, इम्पेंनलड अस्पतालों की सूची चस्पा करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अस्पताल में दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश

28
0

झांसी। आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाया जाना है। चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंच कर मरीजों का प्रापर इलाज करना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त जनपद में टीकाकरण सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित हो रहा है इसके दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें। जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एफ0आर0यू0 की समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में बेहद कम सिजेरियन प्रसव होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम समीक्षा के दौरान भी गुरसराय मैं एएमसी पंजीकरण कम होने पर भी नाराजगी व्यक्त की।एमओआईसी गुरसराय को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा में करेक्शन क्यू का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों का भुगतान किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने एमओआईसी गुरसराय को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण की प्रगति कम होने पर असंतोष व्यक्त किया और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।नोटिस दिए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित समस्त एमवाईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी यदि मरीजों का इलाज नहीं किया जाता है तो कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बच्चों के नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अनुमानित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित एमओआईसी को कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को लगाए जाने वाली टीकाकरण को संवेदनशील होकर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ समाज का निर्माण करेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सक दल द्वारा बच्चों का नियमित परीक्षण कराया गया अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि जब बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा तो देश का भविष्य भी बेहतर और स्वस्थ रहेगा। जिला स्वस्थ समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जनपद के ब्लॉक बंगरा में स्थित ग्राम मगरपुर के ग्राम प्रधान परशुराम कुशवाहा को स्वास्थ विभाग की ओर से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग में NQAS कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सालयों में प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा चिकित्सालय का सुदृढ़ीकरण भी मानकों के अनुसार किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम मगरपुर में स्थित एचडब्ल्यू सी उपकेंद्र के सर्टिफिकेशन हेतु चिन्हित कमियों को दूर करने एवं चिकित्सालय में निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं कराने में ग्राम प्रधान के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय के अनुसार ग्राम प्रधान मगरपुर द्वारा एचडब्ल्यू सी उप केंद्र के छत एवं फर्श की मरम्मत फर्श पर फर्श पर टाइल्स लगाना बाउंड्री वाल का निर्माण अवैध अतिक्रमण हटाना कचरा प्रबंधन एवं पानी की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य अपनी देखरेख व ग्राम निधि से कराए गए हैं ग्राम प्रधान के इन प्रयासों से चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है तथा गांव के लोगों को भी गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना आरंभ हो गई है हमारा प्रयास है कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यू ए एस के मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए इसमें ग्राम प्रधानों का सहयोग अति महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य विभाग अन्य ग्राम प्रधानों से भी अपील करता है की ग्राम मगरपुर की तर्ज पर आपके गांव में स्थित उप केंद्र के सुदृढ़ीकरण एवं मानको के अनुसार सुधार में आवश्यक सहयोग प्रदान करें जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुधाकर पांडेय, एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ॰ रवि शंकर, डॉ० आरके सक्सेना,डा॰ रमाकांत सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here