Home उत्तर प्रदेश माल गाड़ी में लगी थी डिवाइस, मच गया हड़कंप, सूचना पर आरपीएफ,...

माल गाड़ी में लगी थी डिवाइस, मच गया हड़कंप, सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी सहित सिविल पुलिस पहुंची

27
0

झांसी। माल गाड़ी में कम्पनी की लगी डिवाइस को संदिग्ध वस्तु समझ कर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल, जीआरपी सहित सिविल पुलिस ओर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल के दौरान डिवाइस मिलने से राहत की सांस ली।जानकारी के मुताबीन गुरुवार को कटनी से राजस्थान कोयला लेकर जा रही माल गाड़ी जैसे ही ललितपुर से झांसी के लिए गुजरी तभी बिजौली के पास पहुंची तभी गाड़ी में सवार गार्ड की नजर बोगी में लगी संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। देखने में वह विस्फोटक वस्तु दिखने पर गार्ड ने इसकी सूचना रेल कंट्रोल रूम को दी।

जहां से उसे सूचना मिली कि गाड़ी को झांसी स्टेशन से पहले बिजौली के पास ही रोका जाए। गाड़ी को बिजौली के पास रोककर मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी, सहित झांसी पुलिस ओर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह मौके पर पहुंची साथ में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी शामिल रहा। संदिग्ध वस्तु की पड़ताल करने ओर जिस कंपनी का काल गाड़ी में जा रहा था उस कम्पनी से वार्ता करने पर जानकारी हुई कि यह एक डिवाइस है, कंपनी द्वारा लगाया गया है। जिससे कंपनी गाड़ी की लोकेशन और माल की सेफ्टी की जानकारी समय समय पर ले सके। सच्चाई सामने आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here