Home उत्तर प्रदेश झांसी के दो लड़के भारत के सिनेमा जगत में 11 अक्टूबर मचाने...

झांसी के दो लड़के भारत के सिनेमा जगत में 11 अक्टूबर मचाने वाले है धमाल, परिवारिक फिल्म विक्की विधा का वो बाला वीडियो होगी एक साथ रिलीज

31
0

झांसी। बुंदेलखंड का जनपद झांसी में कलाकारों की कमी नही है। बस उन्हे मंच और प्रोत्साहन ठीक ढंग से मिल जाए तो बुंदेलखंड का नाम पूरे देश में रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।ऐसे ही जनपद झांसी के दो लड़के अब भारत के सिनेमा जगत में धूम मचाने वाले है। एक से सभी सिनेमा प्रेमी परिचित है। खाती बाबा निवासी राज शांडिल्य जो मुंबई की माया नगरी में रहकर ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल्स टू, वेलकम बैक जैसी फिल्म बनाकर झांसी और बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे है। लेकिन माया नगरी में झांसी के नंदन पुरा निवासी एक और युवक जीतू देवानंद ने भी अपने पैर जमा लिए। जीतू देवानंद से वैसे तो पूरा झांसी परिचित है, अक्सर यह बड़े बड़े मंच पर लोगों को हंसाने गुदगुदाने का काम मिमिक्री करके चले आ रहे है। लेकिन अब जीतू देवानंद बड़े परदे पर बड़ी मूवी में बड़े अभिनेताओं के साथ लीड रोल में दिखते हुए नजर आयेंगे। जीतू देवानंद राज शांडिल्य की भारत के सिनेमा जगत में एक साथ रिलीज होने वाली मूवी विक्की विधा का वो बाला वीडियो में एक हवलदार के रूप में नजर आयेंगे और अपने वही पुराने मिमिक्री अंदाज में लोगों को हंसाने गुदगुदाने का काम करेंगे। जीतू देवानंद अपनी इस उपलब्धि का सिरे अपने गुरु बड़े भाई फिल्म डायरेक्टर राज शांडिल्य को देते है। उनका कहना है आज उन्हे इतने बड़े पर्दे पर बड़ी मूवी में कुछ कर दिखाने का जो मौका मिला है उसके पीछे राज शांडिल्य का हाथ है। उन्होंने बताया कि ग्यारह अक्टूबर से पूरे भारत के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हो रही परिवारिक मूवी विक्की विधा का वो वाला वीडियो मूवी लोग अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here