
झांसी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन के आदेशानुसार संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वर्ष में 3 से 4 बार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना होता है इसी क्रम में 2 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन संभागीय परिवहन विभाग द्वारा किया गया है जिसके अंतर्गत आज सीपरी बाजार झांसी स्थित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रभात पांडे के मुख्य आतिथ्य ,कॉलेज प्राचार्य डॉ अलका नायक की अध्यक्षता व सड़क सुरक्षा समिति सदस्य ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में सड़क सुरक्षा विषयक सेमिनार, प्रश्नोत्तरी एवं शपथ का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओ को विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति विस्तार पूर्वक बताते हुए जागरूक किया कि जीवन अनमोल है यह एक ही बार प्राप्त होता है इसकी कद्र करते हुए हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन स्वयं भी करना व दूसरों को भी करवाना है। ”


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज प्राचार्य डॉ अलका नायक ने छात्राओं हिदायत देते हुए कहा कि जो भी छात्राएं वाहन से आती हैं वह हेलमेट अवश्य ही लगाये अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्राओं से सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में प्रश्न पूछे गए जिसका छात्राओ द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रभात पांडे द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा व आभार प्रवक्ता अपर्णा चौबे द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज की समस्त प्रवक्तागण ,कॉलेज स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। सेमिनार में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






