Home उत्तर प्रदेश एसटीएफ ओर मोठ पुलिस को मिली सफलता, डीसीएम में छिपा कर लाया...

एसटीएफ ओर मोठ पुलिस को मिली सफलता, डीसीएम में छिपा कर लाया जा रहा 90 लाख कीमत का गांजा बरामद, मछली के दाने के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे

25
0

झांसी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी ओर बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज एसटीएफ ओर मोठ थाना की संयुक्त टीम ने एक डीसीएम गाड़ी में छिपा कर ले जाया जा रहा 90 लाख कीमत का गांजा बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गांजा तस्कर डीसीएम गाड़ी में मछली के दाने के नीचे गांजा छुपा कर ले जा रहे थे। एसएसपी bbgts के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ बिक्री ओर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ प्रयागराज ओर मोठ थाना पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से अवैध गांजा की खेप तस्करी कर ले जाई जा रही है। यह खेप झांसी सीमा से निकाल कर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज ने मोठ पुलिस से संपर्क साधा और संयुक्त कार्यवाही कर डीसीएम की तलाश में लग गए। तभी एक डीसीएम गाड़ी क्रमांक एच आर 69 एफ 2480 को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान डीसीएम गाड़ी में पीछे बड़े बड़े बंडल रखे थे। जिन्हें खोलकर चेक किया गया तो उसके अंदर मछली के दाने रखे थे। लेकिन एसटीएफ ओर मोठ पुलिस की अभेद नजर से बच नहीं पाए। टीमों ने मछली के दाने को बोरिया हटाकर तलाशी ली तो उसके अंदर गांजा था। पुलिस ने डीसीएम से करीब दो क्विंटल तीस किलो गांजा था। जिसकी कीमत 90 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने डीसीएम सवार दो युवक बिजनौर के धामपुर निवासी राहुल पुत्र राकेश तथा बिहार के दरभंगा निवासी जय प्रकाश पासवान बताए। पुलिस टीम ने दोनो युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here