
झाँसी। शुक्रवार को कार्यक्रम संयोजक एंव प्रदेश अध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी / कोली महासभा उ.प्र इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया-ऐडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक- 06 अक्टूबर 2024 को स्थान- राजकीय संग्रहालय सभागार में कोरी समाज का 16 वां कोरी समाज मेधावी छात्र / छात्रा अभिनंदन समारोह दोपहर 12 बजे से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर अमन वर्मा सीनियर मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य, डी सी एम, झाँसी होगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कंधीलाल भारती पूर्व चेयरमैन- नगर पालिका परिषद राठ, हमीरपुर करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जी पी कबीरपंथी सीनियर आई ए एस एंव पूर्व सचिव मध्य प्रदेश शासन, भोपाल करेंगे।


इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर विनोद कुमार सेवरिया साइंस कालेज, ग्वालियर होंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर गोवर्धन लाल वर्मा उप प्रबंधक- डी आर डी डो कानपुर, इंजीनियर पी के शाक्यवार उप निदेशक- प्रशिक्षण एंव सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, शिव कुमार शाक्यवार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आभाकस कानपुर, इंजीनियर मानसिंह भारती प्रधानाचार्य- राजकीय आई टी आई आगरा, डॉक्टर ओम प्रकाश कोली दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली, नरेश चंद्र कोली सम्पादक कबीर टुडे एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारतीय कोली महासंघ आगरा, राजेश कुमार ए आर टी ओ- परिवहन विभाग उरई,जालौन, इंजीनियर रेनू वर्मा अधिसाषी अभियन्ता- बिजली विभाग झाँसी आदि रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






