

झांसी। भारत वर्ष में रेडिमेट कपड़ों के शोरूम के मामले में जानी मानी कम्पनी हाउस ऑफ विलिब की झांसी में दसवीं ब्रांच का आज शुभारंभ हो गया है। इसमें बुंदेलखंड वासियों का विशेष ध्यान रखते हुए हर रेंज में कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा।बुधवार को चित्रा चौराहा स्थित हाउस ऑफ विलिव के नाम से कपड़ों के शोरूम का शुभारंभ हो गया है। शोरूम का शुभारंभ पूजा अर्चना विधि विधान के दैनिक जागरण के चेयर मैन अपूर्व गुप्त ने फीता काटकर किया।


इस दौरान झांसी कंपनी डायरेक्टर वीरेंद्र राय, विशाल राय, विजनीश हैड गौरव अग्रवाल, रविंद्र राय, रमेश गुप्ता, मुन्ना लाल, हर्षित गुप्ता, आकाश राय आदि उपस्थित रहे। वही विजनीष हैड गौरव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी में यह हाउस ऑफ विलिब की दसवीं ब्रांच है। यह नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली, लखनऊ सहित देश के कई बड़े शहरों में है। वही शोरूम के डायरेक्टर विशाल राय ने बताया कि बुंदेलखंड के लोगों को ध्यान में रखते हुए यहां हर रेंज में कपड़े उपलब्ध है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






